Logo
Breaking News Exclusive
कल दिनांक 17/12/2025 दिन मंगलवार को स्प्लेंडर प्रो बाइक नंबर CG -11CH 3322 की मोटर गुरु घासीदास जयंती पर सेतगंगा धाम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ग्राम गोइन्द्री में 08 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 40 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त श्री तीज राम केवट का सहारा बनी मनरेगा डबरी डबरी से बदली तकदीर: मछली पालन से आर्थिक सशक्तिकरण किसानों को 24×7 टोकन सुविधा से राहत, साजापाली के किसान ने बेचा 28.80 क्विंटल धान केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने क मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को मिल रहा उपज का उचित मूल्य रजत जयंती विशेष सप्ताह के अंतर्गत नशामुक्ति थीम पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गांधी नरेगा में वैज्ञानिक पद्धति युक्तधारा पोर्टल से हो रहा कार्यों का चयन युक्तधारा पोर्टल से बन रहा आगामी वित संत गुरू घासीदास बाबा के संदेश से समाज को मिली एकता और मानवता की प्रेरणा– उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

कवर्धा न्यूज़ - *उप मुख्यमंत्री ने मगरदा में गुरुद्वारा परिसर और बिसनपु : संत गुरू घासीदास बाबा के संदेश से समाज को मिली एकता और मानवता की प्रेरणा– उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

Share:

संत गुरू घासीदास बाबा के संदेश से समाज को मिली एकता और मानवता की प्रेरणा– उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

*उप मुख्यमंत्री ने मगरदा में गुरुद्वारा परिसर और बिसनपुरा में विकास के लिए 20 लाख रूपए की घोषणा की

उप मुख्यमंत्री ग्राम मगरधा, कवर्धा, बिसनपुरा में आयोजित संत गुरू घासीदास बाबा की जयंती में हुए शामिल

कवर्धा 18 दिसंबर 2025। संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा की 269वीं जयंती के पावन अवसर पर आज ग्राम मगरदा, कवर्धा, बिसनपुरा में श्रद्धा, भक्ति के साथ आयोजित कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने संत गुरू घासीदास बाबा के आदर्शों को नमन करते हुए संत गुरू घासीदास गुरुद्वारा एवं जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर जैतखाम में ध्वज स्थापित किया तथा फूल-माला अर्पित की। उन्होंने संत गुरू घासीदास बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। उप मुख्यमंत्री इसके बाद ग्राम दशरंगपुर खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि संत गुरू घासीदास बाबा के विचार मनखे-मनखे एक समान आज भी समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का संदेश देते हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने समाज के प्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट-मुलाकात की, उनका हाल-चाल जाना और समाज के उत्थान से जुड़े विषयों पर आत्मीय संवाद किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने मगरदा में संत गुरू घासीदास बाबा मंदिर परिसर में सामने बाउंड्री वाल के लिए 10 लाख रुपया, मंच निर्माण के लिए 3.5 लाख रुपए की घोषणा की। ग्राम बिसनपुरा में मेन रोड से गांव तक पहुंचने के लिए सीसी रोड निर्माण एवं मंगल भवन के लिए 6.5 लाख रुपया की घोषणा की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री वीरेन्द्र साहू, श्री गणपत बघेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जायसवाल श्री सुनील साहू समाज के नागरिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि संत गुरू घासीदास बाबा ने मानव समाज को मानवता का संदेश देने के साथ ही एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। संत बाबा गुरु घासीदास ने समूचे जगत के कल्याण का रास्ता दिखाया है। उनका सन्देश मनखे-मनखे एक समान आपसी भाई चारा और सबको एक सूत्र में बांधकर रखने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बाबा जी की अमृत वाणी को हम सभी अपने जीवन मे उतार कर जीवन को चरितार्थ कर सकते है। उन्होंने घासीदास के संदेश के बारे में बताते हुए कहा कि गुरु जी ने अपने जीवन में मानवता, एकता और समृद्धि का मार्ग दिखाया है, जो आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है। उनका संदेश सभी को एक सूत्र में बांधने और आपसी भेदभाव को समाप्त करने की प्रेरणा देता है।

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया कि जिले में 306 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसका शिला स्थापना मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए पिपरिया एवं तरेगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु 52–52 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। बच्चों के लिए 50-सीटर क्रिटिकल केयर अस्पताल, जिला अस्पताल की क्षमता 100 से बढ़ाकर 220 बिस्तर, तथा सीटी स्कैन सेवा प्रारंभ की गई है। बोडला और पिपरिया में सोनोग्राफी सेवा आरंभ की गई है। पिपरिया और रेंगाखार में एंबुलेंस की सुविधा भी प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं युवा कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। भोरमदेव विद्यापीठ में निःशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत से नालंदा परिसर का भूमिपूजन किया गया है। जिले के सरकारी स्कूलों में 50 स्मार्ट क्लास स्थापित किए गए हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें